लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी जिसके बाद उन्होंने कहा, "ऐसा हर उस घटना के माध्यम से होना चाहिए जिसका उद्देश्य समाज के खिलाफ, देश के खिलाफ और सरकारों के भीतर राजनीति में अस्थिरता पैदा करना हो। अक्सर अलग-अलग स्तर पर जिम्मेदार स्तंभों पर या राजनीतिक दलों के भीतर असंतोष पैदा करने की कोशिश की गई है। देश की जनता को सच जानने का हक है। मैं साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम की सराहना करता हूं जिन्होंने अपनी लगन से असली सच को बड़े पैमाने पर जनता के सामने लाया है, भले ही वो फिल्म के माध्यम से हो। मैं कहूंगा कि हर भारतीय को साबरमती रिपोर्ट देखनी चाहिए और सच्चाई को समझने की कोशिश करनी चाहिए, उन चेहरों को पहचानना चाहिए जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ साजिश करते रहे हैं, समाज के भीतर वैमनस्य पैदा करते रहे हैं।"<br /><br />#GodhraKand #CMYogi #UP #TheSabarmatiReport #Lucknow #Politics #Film #CMWatchTheSabarmatiReport #YogiAditiynath #BJP #TheSabarmatiReportStarCast<br />
